December 19, 2024

पटना मे अब रात 10 बजे के बाद ही प्रवेश करेंगे बड़े वाहन, जाम की समस्या को लेकर आदेश जारी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पिछले कुछ समय से लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इससे आम लोग और सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों दोनों को काफी परेशानी होती है। कई दफे जाम की वजह से परीक्षा छूट जाती है और कई बार जाम की वजह से भी बीच रास्ते में मरीज दम तोड़ देते हैं। अब इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक एसपी ने बड़ा निर्णय लिया है। पटना ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर पटना के बाहरी इलाकों के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। हाजीपुर (वैशाली) से बड़ी संख्या में ट्रक गांधी सेतु होकर पटना पहुंचता है। इस वजह से न्यू बाईपास, जीरो माईल, जगनपुरा, सिपारा पुल, बेउर मोड़ समेत कई इलाकों में जाम लग जाता है। इस वजह से ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने ट्रैफिक में किया है। इसको लेकर जो नया ट्रैफिक रुट तय किया गया है उसके अनुसार बड़े वाहनों (ट्रक) को जीरो माईल से पश्चिम पटना शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए समय निश्चित किया गया है। बड़े वाहन (ट्रक) रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद उनके लिए नो एंट्री के नियम लागू हो जाएंगे। इस नियम के तहत यह फायदा होगा की लोगों को जाम की समस्या से बड़े पैमाने पर निजात मिलेगा। इधर, इस नियम के तहत आवश्यक सेवा (टैंकलोरी, इंधन आपूर्ति वाहन / दूध वाहन/एम्बुलेंस वाहन / शव वाहन / अग्नि शमन सेवाओं के वाहन) को बाहर रखा गया है। इमरजेंसी वाहन किसी भी इलाके में कभी भी जा सकेंगे। ऐसा कहा गया है इन वाहनों का शहर में आना अतीजरूरी है लिहाजा इनको लेकर कोई भी रोक टोक लागू नहीं होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed