December 24, 2024

भागलपुर में ड्यूटी से घर जा रहे 112 पुलिस टीम के ड्राइवर को वाहन ने रौंदा, मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम के ड्राइवर की मौत हो गई। मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के साहू पैट्रोल पंप समीप का है। जहां महदतपुर गांव के निवासी अमित कुमार उर्फ पंकज ड्यूटी पूरा होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क पर बेहोनशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना नवगछिया थाना को दी गई। मौके पर नवगछिया पुलिस पहुंचकर जख्मी हालत में नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुंचकर मामले की जानकारी लिए और कहा कि हमलोगों के लिए बहुत दुःखद घटना है।

वही मृतक अमित कुमार उर्फ पंकज एक वर्ष पहले आर्मी से रिटायर्ड होकर बिहार पुलिस की 112 हेल्पलाइन पुलिस वाहन में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। उनके सहकर्मी हवलदार शशि भारती ने बताया कि वे लोग मकंदपुर चौक पर प्रतिनियुक्त थे रात आठ बजे ड्यूटी समाप्त कर वे मोटरसाइकिल से भागलपुर के लिये निकले थे,घण्टों बाद लोगों ने घटना की सूचना दिया,मौके पर पहुंचकर देखे ड्राइवर सड़क पर गिरा हुआ था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed