पटना में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
पटना। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फतुहा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक पहचान में जुट गई है। बताया जाता है कि बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे पर नयका रोड में सिकंदरपुर और ढिवरा गांव के बीच स्थित हाइवे स्टेशन पेट्रोल पंप के समीप एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पास में स्थित पेट्रोल पंप के गार्ड ने इसकी सुचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गार्ड की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायल को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर मंजीत प्रताप ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने मृतक पॉकेट और घटनास्थल की भी जांच की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। युवक ने उजला रंग का शर्ट और काले रंग की पैंट पहना हुआ है। वहीं थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस पहुंची। आनन-फानन में घायल को फतुहा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है।