February 8, 2025

औरंगाबाद : वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत

औरंगाबाद । एनएच-139 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों की पहचान अरवल जिले के जयपुर पहलेजा गांव के रजनीश और नीतीश के रूप में हुई है। जो दाउदनगर से पटना की ओर जा रहे थे। तभी केरा पुल के पास सामने आ रही अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद डाला।

बताया जाता है कि दोनों युवक दाउदनगर के लाला मनौना गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे और बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे तभी वाहन की चपेट में आ गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाकर में जुटी है। वही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

You may have missed