आरा : वाहन ने रिटायर्ड आर्मी जवान को कुचला, मौत के बाद मची अफरा-तफरी

आरा । उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने शनिवार की अहले सुबह वाहन ने बाइक सवार रिटायर्ड आर्मी जवान को कुचल दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया मृतक आर्मी जवान मूल रूप से चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव के स्व.गोपाल सिंह के बेटे तेज नारायण सिंह (65 वर्ष) थे।
वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। फिलहाल वह सहार थाना क्षेत्र के सहार स्थित पीएनबी में गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की सुबह अपने गांव बेरथ से बाइक से आरा के गोढना रोड स्थित अपने घर आ रहे थे।
इसी बीच जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।