गोपालगंज : तिलक समारोह से आ रहे बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, एक परिवार के तीन युवकों की गई जान

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में तिलक समारोह की खुशी मातम में बदल गई। यहां तिलक समारोह से लौट रहे तीन युवक अपने घरवालों को मिठाई खिलाने से पहले ही दुनियां से विदा हो गए। दरअसल तिलक समारोह से तीनों युवक एक ही बाइक से वापस आ रहे थे और इनकी बाइक को एक वाहन में ठोकर मार दी जिससे इनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार तीनो की मौत हो गई। इस मौत की सूचना के बाद परिवार में और गांव में हड़कंप मच गया। तीनों युवक एक ही परिवार के रहने वालें हैं। यह हादसा गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथनाकुट्टी गांव के समीप एनएच 27 पर हुई है। ये तीनों युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोभीचक गांव के रहने वालें हैं और इनकी पहचान गुड्डू कुमार, चंदन कुमार और छोटू के रूप में की गयी है। तीनों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले हैं।मौत सूचना के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed