November 14, 2024

जहानाबाद में वाहन जांच कर रही पुलिस पर गुस्साए लोगों ने किया पथराव, दारोगा व जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जहानाबाद । जिले में मखदुमपुर थाना से कुछ ही दूरी पर प्लैया मोड़ के समीप शुक्रवार को वाहन जांच कर रही पुलिस पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया व एक दारोगा और जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सभी पुलिस कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे। लोगों का आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करती है।

लोगों के पथराव में दारोगा नितेश कुमार, चालक, सिपाही महेश कुमार व हवलदार मुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चालक सिपाही महेश कुमार को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी राजीव कुमार रंजन व थानाध्यक्ष रंजय कुमार के जख्मी होने की भी खबर है।

जहानाबाद जिले के विशुनगंज इलाके का एक युवक अपने माता-पिता को बाइक से कहीं ले जा रहा था। प्लैया मोड़ के समीप वाहन जांच में जुटी पुलिस ने बाइक सवार को रुकवाया। बताया जाता है कि बाइक सवार ने सभी कागजात दिखाते हुए जरूरी काम से जाने की बात कही। लेकिन, पुलिस वाले जुर्माना देने की बात करने लगे। इसी बात को लेकर युवक व पुलिस के बीच झड़प होने लगी। पुलिस वाले अपना रौब दिखाते हुए उसे जबरन पुलिस जीप में बैठाने लगे। देखते-देखते युवक और पुलिस में हाथापाई होने लगी। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क जाम हो गई। जाम के कारण उस मार्ग से गुजर रहे लोग गाड़ी से उतरकर सड़क पर आ गए। इसके बाद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

कुछ ही देर में लोगों की भीड़ हिंसक हो गई। भीड़ का उग्र मिजाज देख कई पुलिसकर्मी दारोगा को छोड़कर भाग गए। इसके बाद उग्र भीड़ ने वहां बचे पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित युवक संजय कुमार, उसके बेटे मनीष कुमार व पत्नी बेबी देवी को हिरासत में लिया गया है। इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज की गई है। तीनों लोग विशुनगंज ओपी क्षेत्र के काजी बीघा गांव के रहने वाले हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed