February 8, 2025

गया में अपराधियों ने की सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या

गया । जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में लक्ष्मीपुर गढ़ के पास अपराधियों ने सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

मृतक की पहचान विनय प्रजापति के रूप में हुई है। बेलागंज थाने के लक्ष्मीपुर गांव के सिमर प्रजापति के बेटे विनय प्रजापति घर के पास सब्जी दुकान चलाता था।

इसके बाबत जानकारी मिली है कि विनय प्रजापति अपनी बाइक से कुजापी जाने को घर से निकला था। इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने विनय प्रजापति को गोली मार दी, जिससे मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया है, जिन पर हत्या करने का शक है। थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed