सीवान में दुकान बंदकर घर लौट रहे सब्जी व्यवसायी को मारी गोली, 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/firing.jpeg)
सीवान । सीवान में शनिवार की देर रात अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे सब्जी व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर दी व 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
स्थानीय लोगों ने घायल सब्जी व्यवसायी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों का कहना था कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई। नगर थानेदार जयप्रकाश पंडित हाइवे पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जफरा गांव के रहने वाले राधेश्याम साह के बेटे राजू साह अपनी सब्जी दुकान को बंद कर भाइयों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बाइक सवार उसके दोनों भाई सवार थे तो वहीं दूसरी बाइक पर राजू साह अकेला था। जो भाइयों से थोड़ा पीछे चल रहा था।
सीवान-छपरा हाइवे पर करमली हाता गांव स्थित नवोदय विद्यालय के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने राजू साह को रुकने को कहा। जैसे ही उसने अपनी बाइक को धीमा किया।
तब तक अपराधियों ने गोली मारकर 10 हजार लूट कर मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही दोनों भाई राजू के पास आए और उठाकर अस्पताल पहुंचाया।