BIHAR : क्षत्रिय महासभा ने वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की
- न्याय दिलाने के लिए अन्य दलों को भी आगे आने की अपील की
पटना। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) जय सिंह राठौड़ ने 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और कहा कि यह जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह नेशनल हीरो हैं और उनके परिवार के सदस्यों पर ऐसा जानलेवा हमला सरकार और प्रशासन की लापरवाही दिखाती है। कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों के परिवार पर ऐसा संकट आ जाय तो यह बताता है कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है। सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले। उन्होंने सरकार से बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार के सदस्यों को संरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 45 लाख रुपए खर्च कर राज्य सरकार वीर कुंवर सिंह के किले की पुताई करा रही है। राज्य और केंद्र सरकार 23 अप्रैल को उनके वीर गाथा में कार्यक्रम कर रही है, लेकिन दूसरी ओर उनके परिवार के सदस्य की हत्या हो जा रही है, इसलिए यह सब झूठ और दिखावा है। इस घटना को राष्ट्रीय स्तर का मामला बताते हुए उन्होंने मामले में सभी राजनीतिक दलों से भी आगे आने की अपील की। इससे पहले जय सिंह राठौड़ ने हत्या की घटना के बाद वीर कुंवर सिंह के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।