December 16, 2024

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह : पटना पहुंचे अमित शाह, सीएम नीतीश ने किया स्वागत, किला परिसर में 7 लेयर की सुरक्षा

पटना। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह जयंती में शामिल होने के लिए हुए रवाना। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लाउंज में गृहमंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे। बता दे की 3 अप्रैल, 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह की मिली जीत की स्मृति में शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं। अमित शाह पहले दिल्ली से पटना पहुंचेंगे और यहां से वो भोजपुर के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं।
किले की सुरक्षा एसपीजी के पास, 7 लेयर का बना सुरक्षा घेरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है। उनके आगमन से पूर्व कार्केड की रिहर्सल भी हुई।बटालियन के प्रमुख सहित अन्य ने ये रिहर्सल किया। भोजपुर में कुल तीन हैलीपेड बनाये गये हैं, जिसमें सभा स्थल के पास दो हैलीपेड है और एक जगदीशपुर-बिहिया रोड बुढ़वल के पास है। वीर कुंवर सिंह किला परिसर की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने अपने हाथों में ले लिया। कुंवर सिंह किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ताकि एक परिंदा भी पर नहीं मार सके। किला परिसर में एसपीजी, एसएसबी, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ, एनएसजी, बीएमपी सहित सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था का पुख़्ता इंतजाम किया गया है। कुंवर सिंह किला परिसर में माल्यार्पण तक की व्यवस्था सात लेयर में है। कड़ी सुरक्षा के बीच अमित शाह की मौजूदगी में ये कार्यक्रम होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed