फुलवारीशरीफ के गोणपुरा में पंचायती राज मंत्री ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ
- हर पंचायत वार्ड में लगेंगे 10-10 पौधे, बीपीएल धारी गरीब परिवारों का होगा चयन जो करेंगे पौधों का संरक्षण: मंत्री
फुलवारीशरीफ़, (अजीत)। पर्यावरण संरक्षण एवं राज्य के वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक वन महोत्सव 2024 के तहत फुलवारी शरीफ प्रखंड के गोंणपुरा पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण करके पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजू कुमारी स्थानीय पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार प्रमोद, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सक रैचा पंचायत के मुखिया मंटू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने कई फलदार छायादार पेड़ों का पौधा रोपण किया। पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 8 जून को प्रतीक स्वरूप एक पेड लगाकर राज्य में “वन महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया गया था। पंचायती राज विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पंचायत वन महोत्सव के तहत दिनांक तीन अगस्त से एक सप्ताह तक राज्य के सभी जिलों/प्रखंडों/पंचायतों/बाडों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए बृहत स्तर पर वृक्षारोपण कराई जाएगी।पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक वार्ड में कम से कम 05 वृक्ष लगाकर पूरे राज्य में 05 लाख 50 हजार से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इनमें बड़े एवं पारंपरिक वृक्षों यथा बरगद, पीपल, नौम महुआ या फलदार वृक्ष यथा आम, इमली आदि को प्रोत्साहित किया जाना है। मंत्री ने आगे कहा कि वृक्षारोपण हेतु राशि की व्यवस्था की गयी है। साथ ही लगाये गये छायादार एवं फलदार वृक्षों की सुरक्षा एवं देखा भाल हेतु वन पोषक एवं वन रक्षक की नियुक्ति की व्यवस्था भी की गयी है। पौधों की देखरेख के लिए हर पंचायत और वार्ड के स्तर पर बीपीएल धारी गरीब परिवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें इसके लिए राशि मुहैया कराई जाएगी।इस संबंध में विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश सभी जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों को दिया गया है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने फुलवारीशरीफ में पत्रकारों को आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे घमासान के बीच तेजस्वी यादव के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। वन महोत्सव के दौरान फुलवारी शरीफ में पहुंचे पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी प्रसाद को नहीं बोलना चाहिए। मंत्री गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की पार्टी जब सरकार में थी तो उन्होंने आरक्षण क्यों नहीं दिलाया। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना और आरक्षण के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो लोगों को सौगात दिया है वह किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दिया।