वैशाली के सराय में आठ लाख की लूट, बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

वैशाली।प्रदेश में लूट की घटनाओं में बेहतशा वृद्धि हो गई है।शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो।जब राज्य के किसी जिले में लूट की कोई ना कोई बड़ी वारदात ना घटती हो।आज वैशाली के सराय थाना क्षेत्र में आठ लाख की लूट की बड़ी वारदात हुई। सराय थाना क्षेत्र स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी दफ्तर से शनिवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे दफ्तर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने आठ लाख रुपए लूट लिए। पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने राज्य के कानून व्यवस्था के धज्जियां उड़ाते हुए कर्मियों को बंदूक की नोक पर डरा कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया। घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गन पॉइंट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से आठ लाख रुपए लूट लिए। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में एक ही बाइक पर सवार हो कर घटना को अंजाम देने के बाद वंहा से भाग निकले। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग भी की जा रही थी

ज्ञातव्य हो की शुक्रवार को ही मुजफ्फरपुर स्थित महिंद्रा फाइनेंस के दफ्तर में घुस कर तीन अपराधियों ने 17.62 लाख रुपए लूट लिए थे। इस घटना में तीन अपराधियों ने 8 स्टाफ समेत 12 लोगों को गन पॉइंट पर कब्जे में ले लिया और कैशियर के काउंटर से 17.62 लाख लूट लिए थे।

You may have missed