December 21, 2024

बिहार में 14 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा, बच्चों के टीकाकरण में पूर्वी चंपारण सबसे आगे

पटना। देश जल्दा ही कोरोना का 200 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूने वाला है। इसमें बिहार की भी अहम भूमिका है। यहां अब तक 13 करोड़ 95 लाख 51 हजार 949 डोज लगाए जा चुके हैं। स्वाूस्येड एवं परिवार कल्यााण मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार 15 जुलाई तक बिहार का आंकड़ा 14 करोड़ के पास पहुंच चुका है। 18 वर्ष से ऊपर के 6 करोड़ 23 लाख 93 हजार 947 लोगों ने कोरोना वैक्सीरन की पहली जबकि पांच करोड़ 66 लाख आठ हजार 227 ने दूसरी डोज ले ली है। वहीं 15 से 18 वर्ष तक की आबादी में से 58 लाख 20 हजार 278 को पहली जबकि 42 लाख 55 हजार 416 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 12 से 14 वर्ष की उम्रवर्ग में 34 लाख 64 हजार 364 को पहली तथा 20 लाख 48 हजार 390 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रि‍काशन डोज की बात करें तो 18 से 59 वर्ष की उम्र वर्ग में से 29 लाख 75 हजार 890 तथा 60 से ऊपर वालों में 19 लाख 55 हजार 437 डोज दी गई है। इस प्रकार यह आंकड़ा 13 करोड़ 95 लाख 51 हजार 949 पर पहुंच गया है।
किशोरों के टीकाकरण में पूर्वी चंपारण अव्वल
कोविन पोर्टल के आंकड़े के अनुसार बिहार के 12+ उम्रवर्ग में पहली डोज लेने के मामले में पूर्वी चंपारण बिहार का सबसे अग्रणी जिला है। दूसरी डोज लेने में किशनगंज सबसे आगे है। वहीं 15 वर्ष से ऊपर वाले में भी पूर्वी चंपारण का आंकड़ा सबसे ज्योदा है। दूसरी डोज के मामले में दरभंगा टॉप कर रहा है। इस मामले में भोजपुर सबसे फिसड्डी जिला साबित हुआ है। खास बात यह कि किशोरों के टीकाकरण के मामले में पटना जिले का आंकड़ा भी निराशाजनक है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed