November 8, 2024

बिहार में होगी बंपर बहाली, राज्य के कॉलेजों में खाली प्राचार्य के पद होगें बहाल

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग में जल्दी बड़े पैमाने पर रिक्त पदों की बहाली की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिहार के सभी यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले कॉलेजों में खाली पदों पर जल्दी बहाली की जाएगी। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बिहार के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति और से हर कॉलेजों में खाली हुए पदों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। बताया जा रहा है कि सूची के आधार पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सप्ताह भर में रिक्तियों की सूची उपलब्ध होने के बाद कालेजों में प्राचार्यों के खाली पदों पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से बहाली होगी। बताया जा रहा हैं की तृतीय श्रेणी के कर्मियों के खाली पदों पर नियुक्ति किसी अन्य आयोग से होगी, और इसके लिए लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वही अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि स्नातक और स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए सरकार प्रत्येक जिला में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने जा रही है।

बता दे की उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात का लक्ष्य राष्ट्रीय औसत स्तर तक ले जाने के लिए हर प्रखंड में भी डिग्री कालेज खोले जाने प्रस्ताव रखा गया हैं, इसके साथ साथ संबद्ध डिग्री कालेजों में भी सीटों की संख्या बढ़ाने का विचार किया जा रहा हैं। इस संबध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार जानकारी दी हैं की फिलहाल बिहार के कॉलेज में विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed