उत्पाद निरीक्षकों का पारण परेड सम्पन्न,घुड़सवारी सहित पूरी ट्रेनिंग में खुशबू ने मारी बाजी

पटना । बिहार पुलिस अकादमी में 8 उत्पाद निरीक्षकों का पारण परेड संपन्न हुआ। परेड की सलामी डी आई ज़ी डॉ परवेज़ अख़्तर ने ली।प्रशिक्षण ने टॉप करने वाली खुशबु कुमारी को ट्रॉफी देकर डी आई ज़ी डॉ परवेज़ अख़्तर ने सम्मानित किया।
डीआईजी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि प्रशिक्षण में कानून के साथ आर्म्स और साइबर क्राइम की भी ट्रेनिंग दी गई। 8 उत्पाद निरीक्षकों में खुशबु कुमारी ने सबसे अधिक नंबर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की। घुड़सवारी में भी खुशबु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उत्पाद के संयूक्त आयुक्त कृष्णा पासवान भी उपस्थित रहे। परेड का संचालन इंस्पेक्टर विनोद कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में हवालदार भोगेन्द्र मिश्र एवं हवालदार तारकेश्वर साह का योगदान सराहनीय रहा। इस परेड में आरक्षी उपमहानिरीक्षक परवेज अख्तर ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं जवानों को विशेष तौर पर अपने कार्य तथा जिम्मेदारियों के प्रति बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी में कई बार ऐसी परिस्थितियां भी आती है।जब हर एक जवान को अपने ट्रेनिंग के दौरान ली गई पूरी प्रशिक्षण की विशेषता जग जाहिर करने का मौका मिलता है।उन्होंने परेड में शामिल होने वालों को शुभकामनाएं दी।

About Post Author

You may have missed