December 24, 2024

पटना में मुरादाबाद का बर्तन कारोबारी लापता; परिवार को अनहोनी की आशंका, शिकायत दर्ज

पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र से मुरादाबाद का बर्तन कारोबारी 5 अप्रैल से लापता है। जयंतीपुर जन्नतनगर के रहने वाले मोहम्मद आलम एक्जीविशन रोड स्थिति निजी गेस्ट हाउस में ठहरे थे। मुरादाबाद और मुजफ्फरपुर दोनों जगह इनके परिवार के लोग रहते हैं। पटना में कारोबारियों से तगादा करने पहुंचे थे, लेकिन बीते 5 अप्रैल को शाम 6 बजे के बाद से उनका मोबाइल बंद है। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद मोहम्मद आलम के भाई और बेटा गांधी मैदान थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी है। मोहम्मद गुलजार ने बताया कि मेरा भाई कारोबार के सिलसिले में पटना आए थे। 5 तारीख के बाद से गायब हैं। फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। किसी पर शक नहीं है। पटना में तगादा करने आए थे। थाने पर हमलोगों ने आवेदन दिया है। हमारा मुरादाबाद में स्टील का कारोबार है। बिहार के शहरों में भी कारोबार करते हैं। इसी सिलसिले में पटना आए थे। उनके पास लगभग 55 से 60 हजार रुपए कैश था। वहीं, इस संबंध में गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed