February 23, 2025

UPSC ने जारी किया 2019 मुख्य परीक्षा का परिणाम, देखें अपना रिजल्ट

CENTRAL DESK : संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC 2019 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में हिस्सा ले सकेंगे। जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं वो साक्षात्कार के लिए अपना समन पत्र 27 जनवरी 2020 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
20 से 29 सितंबर के बीच हुई थी परीक्षा
बता दें कि UPSC 2019 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 से 29 सितंबर के बीच हुआ था। आधिकारिक नोटिफिकेशन में 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी थी। यूपीएससी मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम जानने कि लिए अभ्यर्थी पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं. यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद यहां साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर आ जाएंगे।

You may have missed