February 8, 2025

नालंदा : हरनौत रेलकोच कारखाना के तकनीशियन की कोरोना से मौत पर हंगामा, अधिकारियों से मारपीट

नालंदा । हरनौत रेल कोच कारखाना में कार्यरत तकनीशियन की कोरोना से मौत हो गई। पटना में उनका इलाज चल रहा था। मौत की सूचना मिलने के बाद रेल कोच कारखाना में काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया।

इलाज में कोताही का आरोप लगा कामगारों ने अधिकारियो के साथ मारपीट की। वही महिला तकनीशियन के साथ भी बदसलूकी की। इस दौरान एक मीडिया कर्मी का मोबाइल छीन लिया गया। रेल कोच कारखाना परिसर में इस दौरान कामगारों के हंगामे से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। गौरतलब है कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद टेक्नीशियन को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले जाया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

You may have missed