December 21, 2024

पटना सिटी में युवक की हत्या के विरोध में बवाल : सड़क पर उतरे लोग, आगजनी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

पटना। पटना सिटी में आज 18 वर्षीय युवक की हत्या के विरोध में परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर असंतोष व्यक्त की है। दरअसल, पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के घसियारी गली में बदमाशों ने प्रिंस नामक युवक की हत्या कर दी। वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सिटी कोर्ट के पास अशोक राजपथ पर लाश को रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया व जमकर हंगामा मचाया। वही गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। वही लोगों के हंगामे के बाद अशोक राजपथ पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही अशोक राजपथ पर घंटो परिचालन बाधित रहने से गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गयी। वही आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ व अशोक राजपथ पर यातायात बहाल हो सका। परिजनों का कहना था कि लड़ाई छुड़ाने के विवाद को लेकर प्रिंस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही इस घटना के विरोध में परिजन सड़क पर उतरे व हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed