पूर्णिया-उप मुखिया संगीता देवी ने करवाई थी अपने पति पप्पू यादव की हत्या, 5 लाख की दी थी सुपारी, तीन गिरफ्तार
पटना।बिहार के पूर्णिया से बेहद सनसनीखेज वारदात की सच्चाई सामने आई है।जिसमें एक महिला ने पति-पत्नी के रिश्तो की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपने पति का ही कत्ल करवा दिया। पूर्णिया पुलिस ने जब जिले के चर्चित उप -मुखिया पति पप्पू यादव हत्याकांड की तहकीकात शुरू की तो उसके हत्यारों में पहला नाम पत्नी का ही आया।पुलिस के जांच मे सामने आया की उप-मुखिया संगीता देवी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था, जिसमें उसका पति बाधा बन रहा था।इसके बाद संगीता ने कथित तौर पर अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला लिया और अपने पति की हत्या की सुपारी पांच लाख रुपए में सुपारी किलर को दी। इस मामले में पुलिस ने सुपारी किलर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की पत्नी संगीता देवी का गांव के ही ललन यादव के साथ अवैध संबंध था, जिसमें पप्पू यादव बाधक बन रहा था। इससे नाराज संगीता देवी ने ही अपने पति की हत्या कराने के लिये मुंगेर के सुपारी किलर संतोष चौधरी को पांच लाख की सुपारी दी थी।एसपी ने बताया कि इस मामले में संतोष चौधरी, ललन यादव औऱ निशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उपमुखिया संगीता देवी फरार हो गई है। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि आरोपी उप-मुखिया ने हत्या के बाद सीजेएम को भी आवेदन देकर अपने पति के हत्यारे की गिरफ्तारी का अनुरोध किया था, लेकिन अब सबूतों के साथ सारे मामले का खुलासा हो गया है। हत्या के दिन के वीडियो फुटेज में उप-मुखिया अपने पति के शव पर चीत्कार मारकर रो रही है। एसपी ने कहा कि सुपारी किलर संतोष चौधरी पर कई लोगों की हत्या का आरोप है। वो मुंगेर से हथियारों की तस्करी भी करता था। इसके अलावे कुछ लोगों की हत्या करने का भी सुपारी ले रखा था।