उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर बोले-मुख्यमंत्री नीतीश वाकई पीएम मैटेरियल, किसी को चिढ़ाना व दिखाना मकसद नहीं
पटना । बिहार में जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल किसी को चिढ़ाने के लिए नहीं कह रहे, वे वाकई पीएम मैटेरियल हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने सर्व सहमति से इस बात को स्वीकारा है।
इस बीच केसी त्यागी, मंत्री लेसी सिंह और पूर्व मंत्री भगवान सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा से उनके आवास पर जाकर मिले। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में नीतीश कुमार देश के लिए बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं। हम किसी को चिढ़ाना व दिखाना नहीं चाहते। यदि कोई चिढ़ता हैं तो चिढ़े। हम तो सच्ची बात कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनने के लायक हैं।
बता दें कि रविवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन उनमें वो तमाम गुण और काबिलियत है, जो किसी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार में होती है।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा था कि हमारी पार्टी मजबूती के साथ एनडीए में है, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
उन्होंने कहा कि जदयू केंद्र और राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। हम एनडीए में हैं और गठबंधन का पूरजोर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू विभिन्न विषयों पर समन्वय के लिए समिति के गठन का स्वागत करेगी।
वाजपेयी सरकार के दौरान ऐसी समन्वय समिति का गठन कर कई काम किए गए थे। केसी त्यागी ने मीडिया को यह भी बताया था कि जेडीयू मणिपुर और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी की प्राथमिकता भाजपा के साथ गठबंधन की है। यदि गठबंधन नहीं हो पाया तो हम स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे।