चर्चा तेज हो गयी है, एनडीए छोड़ रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा! तापमान भी गर्म है बिहार की सियासत का

अमृतवर्षाः अब तकरीबन यह तय माना जा रहा है कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए छोड़ देंगे। हांलाकि एनडीए छोड़ने के बाद वो किस राजनीतिक खेमे का रूख करेंगे यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लेकिन ‘नीच’ वाले कथित बयान को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने जो सियासी बवाल खड़ा किया उसकी वजह से वो एनडीए में हीं अलग-थलग पड़ गये। इसलिए अब तकरीबन यह तय माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए छोड़ देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से तो खबर यह भी सामने आ रही है कि बीजेपी भी उपेन्द्र कुशवाहा को किनारे लगाने का मन बना चुकी है।
सीटों का क्या होगा फार्मूला?
बताया जा रहा है कि एनडीए भी लोकसभा चुनाव में बिना रालोसपा को साथ लिये चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. चर्चा यह भी है कि एनडीए ने सीट शेयरिंग का नया फार्मूला तय कर लिया है.बिहार में हाल के दिनों में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को देखें तो उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में अकेले पड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट में विश्वस्त सूत्रों से मिल रही खबर के हवाले बताया जा रहा है कि बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. इसमें कुशवाहा की पार्टी को कोई जगह नहीं दी गयी है. सूत्रों के हवाले से जो फॉर्मूला बाहर आया है उसके अनुसार जदयू और भाजपा 17-17 सीटों पर लड़ेंगे, जबकि 6 सीटें रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा के हिस्से में जायेगी.
