December 15, 2024

आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 14 जून तक करवा सकेंगे आधार अपडेट

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने शनिवार को एक बार फिर से लोगों को बड़ी राहत देते हुए आधार अपडेट की समय सीमा को 6 महीने के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले आधार अपडेट की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 थी जो कि अब 14 जून 2025 हो गई है। इससे पहले हर बार तीन महीने के लिए आधार अपडेट करने की समय सीमा मिलती थी। लेकिन इस बार सरकार ने इसे 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी यूआईडीएआई ने एक्स पर एक पोस्ट करके दी है। आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन यूआईडीएआई के मुताबिक 14 जून 2025 तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप पैन कार्ड और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड दे सकते हैं। बता दे कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिन भी व्यक्तियों का आधार 10 साल पुराना है उन लोगों को अपना बायोमेट्रिक और अन्य जानकारियां अपडेट करवाना अनिवार्य है ताकि वह आने वाले समय में सभी सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट के ले सकें। इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed