यूपीः विधानपरिषद सभापति के बेटे की हत्या
अमृतवर्षाः उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभिजीत का शव संदिग्ध अवस्था में अपने हजरतगंज आवास पर मिला था। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गलाघोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है, इसके बाद अब पुलिस नए सिरे जांच कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजन इसे स्वाभाविक मौत मानकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया।