November 8, 2024

अनलॉक-7 : बिहार के सभी आंगबाड़ी केंद्र व छोटे बच्चों के खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी जानकारी

पटना । बिहार सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी केंद्र व छोटे बच्चों का स्कूल खोलने का आदेश दे दिया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी। कोरोना से निपटने को लेकर प्रदेश सरकार ने 26 सितंबर से 15 नवंबर तक राज्य में अनलॉक-7 को लागू किया है।

इस बार सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र व छोटे बच्चों के स्कूलों को खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस व भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी। सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष फैसले जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार व सावधानी जरूरी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed