December 23, 2024

PATNA : सम्पतचक में सड़क पार कर रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत

  • परिजनों में मचा कोहराम, शव के साथ सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ, पटना (अजीत)। राजधानी पटना के संपतचक इलाके में गोपालपुर थाना अंतर्गत अब्दुल्लाह चक के पास सड़क पार के करने के दौरान बेलगाम रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन ने एक 30 वर्षीय शख्स को कुचल दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल हो गया। वहीं दुर्घटना स्थल पर ही मृतक की मौत हो गई। जिसकी पहचान स्थानीय किराए के मकान में रहने वाले मजदूर 30 वर्षीय राजबल्लभ केबट के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दो बेटे एवं एक बेटी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा। राजबल्लभ केवट नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले थे। अब्दुल्लाह चक में किराए के मकान में परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। हादसे के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप करने लगे। वही स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पटना गया हाईवे को जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं अंचलाधिकारी संपतचक नंदकिशोर निराला दल बल के साथ पहुंचे काफी समझाने बुझाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।  तत्काल मृतक के परिवार वालों को मुआवजा के रूप में 20 हज़ार रुपये दिया गया है। वही प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगे भी मिलने वाले सरकारी सहायता राशि को परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पटना गया हाईवे पर घनी आबादी के पास भी बेलगाम रफ्तार से वाहन लेकर चालक गुजरते हैं जिससे लगातार हादसों में लोगों की जान जा रही है  प्रशासन को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था हो कि घनी आबादी के पास वाहन चालक अपनी रफ्तार धीमी कर वाहन लेकर जाए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed