PATNA : पानापुर दियारा में अज्ञात युवती का शव बरामद, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
पटना। दानापुर दियारा के अकिलपुर थाने के पुरानी पानापुर में सड़क किनारे गड्ढे से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। प्रथम दृष्टी में यह गला घोट कर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। गुरुवार की सुबह दियारा के पुरानी पानापुर में चादर में लिपटी एक युवती का शव सड़क किनारे गड्ढे में मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि सुबह रास्ते से जा रहे एक व्यक्ति ने शव को देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी रही। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 18-19 लगती है। ऐसा लगता है कि किसी अन्य जगह पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां फेंक दिया गया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण पता चल पाएगा।
खुसरुपुर में भी फोरलेन पर अज्ञात युवक का मिला शव
वही एक अन्य घटना में खुसरुपुर थाना क्षेत्र के सौदागर पेट्रोल पंप से दो सौ मीटर पश्चिम बख्तियारपुर-पटना फोरलेन सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लावारिस शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। शव का काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंका गया है और फेंकने वाले लोग सुनसान जगह तथा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। युवक के चेहरे एवं सिर पर गंभीर चोट की निशान थे। युवक बनियान और लुंगी पहने हुए था। सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रभानु मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।