December 27, 2024

पालीगंज अनुमण्डल कार्यालय पर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन

पटना,पालीगंज। अनुमण्डल कार्यालय पर गुरुवार को अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले अनुमण्डल रसोइया संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर अनुमण्डल क्षेत्र के बाली पाकड़ गांव स्थित सबरी भवन में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के पालीगंज अनुमण्डल कार्यकर्ताओ ने जमा हुआ। जहां से उन कार्यकर्ताओ ने एक जुलूस निकाला जो अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया। जहां, उन लोगो ने रसोइया को सरकारी कर्मियों का दर्जा, 28 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय, एनजीओ मुक्त करने, समाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन, मातृत्व व विशेष अवकाश व स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा का लाभ सहित अन्य कई तरह के मांग कर रहा था। वही इस दौरान 5 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल पालीगंज SDO जयचंद्र यादव से मिलकर अपनी 12 सूत्री मांगे सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। वही, जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले बिहार राज्य कमिटी के सदस्य अनवर हुसैन, सुरेंद्र पासवान, विनेस चौधरी, आशा देवी व राजेश कुमार सहित रसोईया संघ के महिलाएं कर रही थी। वही इस मौके पर कई लोगों ने संबोधित किया और अपनी मांग को रखते हुए सरकार को चेतावनी दिया कि रसोईया संघ की मांग जायज है। यदि मांग को सरकार अविलम्ब नहीं मानती है तो पूरे राज्य स्तर पर बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। वही इस मौके पर आशा देवी, लाल बहादुर पासवान, शिवानी देवी, राजकुमार, राजकुमारी, अनवर हुसैन, आशा देवी, विनेश चौधरी, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, जुल्फकार अली, भुट्टू व राजकुमारी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed