December 22, 2024

यूनिसेफ ने समाजसेवी सुखदेव सिंह को दिया धन्यवाद, लोग बोले- गौरवान्वित हुआ संपतचक

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना के संपतचक प्रखंड अंतर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) इलाके मे सक्रिय वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह को गरीब, असहाय एवं लाचार बच्चो के सहायता के लिए कार्यरत संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष) ने पत्र भेजकर धन्यवाद कहा है। समाजसेवी सुखदेव सिंह संपतचक के इलाके में कई वर्षों से गरीब लाचार लोगों की हर संभव मदद करने के लिए जाने जाते हैं। निःस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने के कार्यों को देखकर ही यूनिसेफ़ ने सुखदेव बाबू का आभार जताया है। यह सम्मान मिलने के बाद संपतचक प्रखंड व एकतापुरम (भोगीपुर) ईलाके मे चर्चा का विषय है तथा लोगो ने कहा ईलाका गौरवान्वित हुआ। वहीं सुखदेव सिंह ने कहा कि समाज के लिए अच्छा करने मे आत्मीय सुकून मिलता है। ऐसे कार्यों को भविष्य मे भी जारी रख पाऊं, यही ईच्छा है। समाजसेवी सुखदेव सिंह को भेजे गये अपने धन्यवाद संदेश मे यूनिसेफ ने कहा है कि- आप हर बच्चे के लिए उचित अवसर पाने के अधिकार को साकार करने में मदद करके एक वास्तविक और स्थायी बदलाव में योगदान दे रहे हैं। यूनिसेफ एक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है जो पूरी तरह से आप जैसे उदार दाताओं के स्वैच्छिक योगदान से वित्त पोषित है। आपका योगदान महत्वपूर्ण है और इससे हमें स्थायी परिणाम प्राप्त करने और हर बच्चे के लिए सुरक्षा और हस्तक्षेप प्रदान करने में मदद मिलेगी, चाहे वह कोई भी हो या जहाँ भी रहता हो। कृपया जान लें कि आप जैसे गर्मजोशी से भरे दाताओं से सुनना हमेशा खुशी की बात होती है। एक बार फिर, हर बच्चे को जीवित रहने में मदद करने के लिए यूनिसेफ में हम सभी की ओर से आपका धन्यवाद।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed