November 22, 2024

PATNA : खौफ के साये में मन रही वायु सैनिकों की दीपावली

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। वायुयुसेना परिसर बिहटा में दिखे तेंदुआ ने वायुसैनिको की दीपावली को खौफ में मनाने को मजबूर कर दिया है। वन विभाग की टीम के काफ़ी प्रयास के बाद भी वायुसेना परिसर में दिखे तेंदुआ को पकड़ा नही जा सका है। बताया जाता है की 5 दिन पूर्व वायुसेव कैम्पस के केंद्रीय विद्यालय के परिसर के सीसीटीवी फूटेज में तेंदुआ को देखा गया था। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं को वायु सेना प्रशासन ने स्थगित करा दिया था। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। साथ ही केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं के साथ ही वायुसेना परिसर में निर्माणाधीन सभी कार्रवाई पर रोक लगा दिये गये। इसकी सूचना पर वन विभाग की ओर से तेंदुआ को पकड़ने की कार्रवाई को तेज कर दी गई। लेकिन 5 दिन बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका है। सोमवार की रात तेंदुआ को वायु सेना परिसर के रेसिडेंशियल इलाके में घूमते देखा गया। वायु सेना की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने इसकी सूचना तत्काल सभी पोस्ट पर तैनात वायुसैनिकों को दी। लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है। सीसीटीवी फुटेज में लगातार दिख रहे तेंदुआ ने वायुसैनिकों में खौफ पैदा कर दिया है। धनतेरस के दिन एक तरफ जहां सभी लोग खरीदारी में व्यस्त थे, वहीं दूसरी ओर वायु सैनिक घर से निकलने से बच रहे थे। इसको देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वायु सैनिकों की यह दीपावली किस कदर खौफ में गुजर रही है। वायु सेना परिसर बिहटा में दिखे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है। इस बाबत डीएफओ पटना गौरव झा ने बताया कि सभी चिन्हित इलाकों में मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी के साथ ही टीम को लगाया गया है। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की हमारी नजर पूरी घटनाक्रम पर है। जल्द ही उसे तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed