नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगी 2025 का चुनाव, कोई कंफ्यूजन नहीं, 225 से अधिक सीट जीतेंगे : श्रवण कुमार
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी बहुचर्चित प्रगति यात्रा की शुरुआत की। पटना से पश्चिम चंपारण के बगहा तक के इस दौरे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री की विदाई के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा और 225 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करेगा।
नीतीश के नेतृत्व पर पूरी तरह से विश्वास
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व पर एनडीए के भीतर कोई असमंजस नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2025 में भी बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के विजन, उनकी सोच और पिछले 19 सालों के कामों की बदौलत बनेगी। मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
बीजेपी के समर्थन पर विश्वास
श्रवण कुमार ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए कामों को लेकर बीजेपी समेत एनडीए के सभी घटक दल एकमत हैं। उनका विकास कार्य और दूरदृष्टि हमें 225 से अधिक सीटें दिलाने में मदद करेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को ‘अलविदा यात्रा’ कहे जाने पर श्रवण कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का राजनीतिक अस्तित्व केवल विवादास्पद बयानबाजी पर टिका है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी की टीआरपी खराब बात बोलने से बढ़ती है, जबकि हमारी टीआरपी अच्छे काम करने से बढ़ती है। हम लोग कलम वाले हैं और वे मुरैठा बांधने वाले हैं। श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के अब तक के कार्यकाल को शानदार बताते हुए कहा कि बिहार में पिछले 19 सालों में उन्होंने जो विकास कार्य किए हैं, वही जनता को उनकी ओर आकर्षित करेंगे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हुई प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि यही काम एनडीए को 2025 में एक बार फिर सत्ता में लाएगा।
एनडीए का 2025 का लक्ष्य
जेडीयू नेता ने अपने बयान में 2025 चुनाव को लेकर 225 सीटों का लक्ष्य स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य नीतीश कुमार की सोच और उनकी योजनाओं के दम पर हासिल किया जाएगा। एनडीए की पूरी टीम इसके लिए प्रतिबद्ध है। श्रवण कुमार के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा होंगे। जेडीयू और बीजेपी के बीच नेतृत्व को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने साफ किया कि एनडीए का हर घटक दल नीतीश कुमार के साथ है। उनका यह बयान एनडीए की एकजुटता और 2025 के लिए उनकी रणनीति को रेखांकित करता है।