पटना में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को मारी ठोकर, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
पटना । नौबतपुर-शिवाला मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को ठोकर मार दी, जिसके बाद बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मुर्गियाचक मुसहरी के लोग गुस्सा गए और बाइक से भाग रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुर्गियाचक मुसहरी के पास रूपचंद मांझी की बेटी तनु कुमारी (9) सड़क के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान नौबतपुर से खगौल की तरफ जा रहे बाइक ने तनु को रौंद दिया।
इस हादसे में तनु की मौत मौके पर ही हो गई। तनु की मौत से गुस्साए मुर्गियाचक मुसहरी के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुआवजे की मांग की। जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना सहित जानीपुर थाने की पुलिस पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम हटाने को कगा, लेकिन लोग नहीं माने। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार की पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंचल से 20,000 एवं मुखिया फंड से 4 हजार रुपये देने का आग्रह परिजनों के लिए किया गया। इस बीच जाम में कई गाड़ियों के साथ कई स्कूल बस व आपातकालीन सेवा के गाड़ियां भी फंसी रही।