February 7, 2025

खगड़िया में दोहरा हत्याकांड : आपसी विवाद में चाचा-भतीजे ने एक-दूसरे की गोली मारकर की हत्या

खगड़िया । जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में चाचा-भतीजे ने एक दूसरे की गोली मारकर जान ले ली। इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि एक कमरे के विवाद को सुलझाने के लिए चाचा व भतीजा एक कमरे में मिले और दोनों में विवाद हो गया। जिसपर एक-दूसरे ने बारी-बारी से गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चाचा बिपिन यादव(40) और भतीजे राजा यादव(28) के रूप में हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक कमरे के विवाद में दोनों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट हुई। मामला बढ़ जाने पर पहले चाचा बिपिन यादव ने राजा को गोली मारी फिर घायल हालत में ही राजा ने चाचा को गोली मार दी।

भतीजा को दो और चाचा को एक गोली लगी। परिजन दोनों को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने खगड़िया सदर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।

You may have missed