बेगूसराय में पोखर में नहाने के दौरान डूबने से चाचा-भतीजे की मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/drowning.jpg)
बेगूसराय । जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के चौधराइन पोखर में नहाने के दौरान चाचा-भतीजे की मौत हो गई। इससे परिजनों के बीच कोहराम गया है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के बुद्धो राय के बेटे विक्की कुमार (16) और रंजीत राय के बेटे प्रिंस कुमार(12) के रूप हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विक्की और प्रिंस घर से अपने खेत को देखने निकला था।
तभी इस दौरान खेत के पास पानी भरे गहरे गड्ढे में दोनों नहाने लगे। नहाने के दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे पोखर के गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया।
इसके बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों युवक तब तक गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को पोखर से बाहर निकाला।
लोगों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर तेघरा थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में विक्की व प्रिंस की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। विक्की रिश्ते में प्रिंस का चाचा लगता है। चाचा भतीजे दोनों मिलकर पानी भरे गड्ढे में स्नान कर रहे थे। तभी इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया जिससे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी।