सुपौल में लावारिस सांड ने महिला को मार डाला, बचाने गए बेटे पर भी हमला कर किया घायल
सुपौल । जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव में शुक्रवार को लवारिस सांड ने महिला को मार डाला। बचाने गए बेटे को भी घायल कर दिया। सांड ने सिंग से महिला का पेट फाड़ डाला। उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल बेटे का इलाज चल रहा है।
घायल बेटे दिलीप कुमार ने बताया कि उसकी मां पारो देवी बगल के बांस बीट में बंधे गाय को खोलने के लिए गई थी। अचानक ही बगल के खेत से भटक कर आ रहे लावारिस सांड ने उन पर हमला कर दिया।
मां का पेट फट कर क्षत-विक्षत हो गया। मां को बचाने के लिए दिलीप गया तो उसके ऊपर भी सांड ने हमला कर दिया। लोगों की भीड़ जुटने के बाद सांड वहां से भाग गया। मृतका के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी।