December 23, 2024

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने पद से दिया इस्तीफा, वित्त मंत्री से चल रहा था टकराव

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के एक अन्य सांसद ने प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस पर अविश्वास का पत्र सौंपा जिसके कुछ समय बाद लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया। लिज ट्रस केवल छह हफ्ते पहली ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थी लेकिन देश में मंहगाई आसमान छू रही है और उनकी हर नीति विफल होती दिखाई दे रही थी। ऐसे में पार्टी के अंदर ही उन्हे पद से हटाने की मांग होने लगी और आखिर में केवल छह हफ्ते के अंदर लिज को अपने पद को छोड़ना पड़ा। ब्रिटेन की लिज ट्रस की सरकार से एक वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफे और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना के घटनाक्रम के बाद से ही उनके (ट्रस के) पद पर बने रहने को लेकर संशय पैदा हो गया था। पिछले महीने सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने के कारण आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। इसके बाद ट्रस को वित्त मंत्री बदलने के अलावा अपनी कई नीतियों को भी उलटना पड़ा। साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान सत्तारूढ़ कन्जरवेटिव पार्टी में अनुशासनहीनता भी देखने को मिली है।

कन्जरवेटिव पार्टी के कई नेताओं का कहना है कि ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, हालांकि वह अपनी जगह कायम हैं और साफ कह चुकी हैं कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। कन्जरवेटिव पार्टी के सांसद साइमन होरे ने कहा कि सरकार अव्यवस्थित हो गई है। उन्होंने बृहस्पतिवार को बीबीसी से कहा, किसी के पास ठोस योजना नहीं है। यह दिन-प्रतिदिन एक-दूसरे से उलझने के समान है। उन्होंने कहा कि ट्रस के पास स्थिति को बदलने के लिए लगभग 12 घंटे हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एनी-मैरी ट्रेवलिन ने बृहस्पतिवार को सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार स्थिरता प्रदान करने में जुटी है। हालांकि वह इस बात की गारंटी नहीं दे पाईं कि ट्रस अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed