यूजीसी नेट पहले चरण की परीक्षा आज से शुरू, 84 से अधिक विषयों पर लिया जा रहा एग्जाम

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज से यानी 21 फरवरी से यूजीसी नेट फेज 1 के लिए परीक्षा शुरू होगी। जहां फेज 1 के लिए 57 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जा चुका है। यूजीसी नेट परीक्षा का पहला चरण 21 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 84 से अधिक विषयों में किया जाना है। बता दें फेज 1 में विभिन्न विदेशी और भारत की क्षेत्रीय भाषाओं, हिंदू अध्ययन, महिला अध्ययन, संगीत, दर्शनशास्त्र, व्यस्क शिक्षा, पर्यटन, आदि विषयों के लिए परीक्षा होनी है। यूजीसी नेट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। एनटीए ने 13 फरवरी 2023 को एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी। इस परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। यूजीसी नेट परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड जरूर ले जाएं। परीक्षा के लिए दिशा-निर्देशों की लिस्ट जारी की जाएगी।

You may have missed