February 4, 2025

उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ व्रतियों ने तोड़ा 36 घण्टे का उपवास,छठ महापर्व का हुआ समापन

पालीगंज।रविवार की सुबह उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ब्रतीयो ने 36 घण्टे का उपवास तोड़ा व लोक आस्था का चार दिवसिय पवित्र पर्व कार्तिक छठ पूजा का समापन हो गया।

जानकारी के अनुसार सभी छठ ब्रतीयो ने 31 नवम्बर को नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत किया था। वही पर्व की समापन चौथे दिन रविवार को उगते सूर्य को दूध का अर्घ्य देकर समापन किया। इस दौरान ब्रतीयो ने निरखपुर गांव के पास लोआई नदी में अर्घ्य देकर नदी के तट पर बनी सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किया। वही समदा गांव के पास पुनपुन नदी में अर्घ्य देकर बसंत बीघा गांव स्थित सतघरवा सूर्य मंदिर में पूजा पाठ किया। इसके अलावे अख्तियारपुर, खनपुरा, मिल्की, तारनपुर व दरियापुर नहर के अलावे कई आहर – पोखर में ब्रतीयो ने अर्घ्य दिया। उसके बाद फल व गेंहू के आंटे से बनी ठेकुआ की प्रसाद ग्रहण कर 36 घण्टे का उपवास तोड़ा।

You may have missed