यूजी नीट 2022 की रजिस्ट्रेशन तिथि 20 मई तक बढ़ी : छात्रों की सुविधा ले लिए एनटीए लिया निर्णय, बिहार से आये 70 हजार से अधिक आवेदन

पटना। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई को समाप्त होनी थी, लेकिन एनटीए ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए नीट रजिस्ट्रेशन की डेट 20 मई तक बढ़ा दी है। नीट 2022 में रजिस्टेशन ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए कराया जा सकता है। आवेदन शुल्क 1600 रुपए है। ईडब्ल्यूएस व आरक्षित छात्रों को 1500 रुपए जमा कराने होंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 15 लाख से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। बिहार से लगभग 70 हजार से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को 543 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा 13 भाषाओं में पेन पेपर मोड में होगी। इसके माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंस और वेटनरी कोर्स आदि में प्रवेश दिया मिलेगा।
90 हजार एमबीबीएस सीटों के लिए होगी परीक्षा
एनटीए के अनुसार, नीट 2022 यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 15 मई को शाम 9 बजे तक भरे जाने थे लेकिन छात्र अब 20 मई 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को ऑफलाइन मोड से होगा। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 200 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा कुल 543 शहरों में होगी जिसमें 14 शहर भारत से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार, इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी। इसके साथ ही बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों के लिए नीट का आयोजन होगा।
