February 4, 2025

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया पुनपुन प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा, बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

फुलवारीशरीफ।बिहार के उद्योग मंत्री एवं फुलवारी शरीफ के विधायक श्याम रजक ने पिछले दिनों हुई बारिश से पैदा हुए बाढ़ जैसी स्थिति के मद्देनजर आज अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित पुनपुन प्रखंड के विभिन्न गाँवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें गौरीचक, पलाकी, अवगिल्ला, चंडासी, सहादत नगर, मुसना, वेलदारी चक, लखना, घुड़दौड़, महमदपुर, अकौना, डुमरी, पुनपुन, सवलपुर, हरेचक,लखनपार, सिपारा आदि में घूमकर स्थिति का जायजा लिया एवं स्थानीय लोगों से बात-चीत की।
मंत्री श्याम रजक ने कहा उन्होंने कहा कि यह जनता ही मेरा परिवार है और इनकी तकलीफ मेरी भी तकलीफ है।हर सुख दुःख में मैं सदा इनके साथ रहा हूँ और आगे भी रहूँगा।ऐसे में लोगों से अपील है कि वे पैनिक ना करें, हम सब प्रयासरत है जल्द सबकुछ सामान्य हो जाएगा।मंत्री ने बताया की पुनपुन नदी का जलस्तर लगातर बढ़ने के कारण नदी के आसपास स्थित घर में पानी घुस गया है।ऐसे में रजक ने तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी और जल्द राहत कैम्प लगाने की मांग की. इसके अलावा अबगिल्ला स्थित पावर स्टेशन में पानी आ जाने के कारण वहां कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है।ऐसे में रजक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए.लगातार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।अबगिला,सबलपुर, फाहिमचक, वरावां, बेलदारी टोला, चंडासी आदि गाँवों से आवागमन का संपर्क टूट गया है. कुछ हद तक पानी कम हुआ है और पानी निकालने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है कि बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। सभी संबंधित पदाधिकारीओं को उचित निर्देश दे दिए गए हैं. पुनपुन नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए, जीयो सैंड बैग के माध्यम से बहाब को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed