औरंगाबाद में दिखी दबंगों की दबंगई : भूमि विवाद में घर में घूसकर लोगों की पिटाई, मां बेटा समेत 6 घायल
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में जमीनी विवाद में दबंगों ने अपना कहर बरपाया है। जहां एक परिवार के घर में घुसकर कुदाल तथा लोहे की रॉड से हमला कर मां बेटा समेत 6 लोगों खून से लहूलुहान कर दिया है। वही यह पूरी घटना ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा काली मंदिर के समीप की है। वही घायल महिला ने बताया कि गांव के ही रामजी प्रसाद अपनी दबंगई दिखाते हुए जमीन को मांग रहे थे। जब महिला ने जमीन देने से इनकार की तब रामजी प्रसाद ने अपने परिवार के साथ कुदाल और लोहे के रॅड से लैस होकर घर में घुसकर हमला बोल दिया। जिसमें मां बेटे समेत 6 लोग खून से लहूलुहान हो गए। वही इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।