औरंगाबाद : कुएं में गिरे मवेशी को बचाने गए दो युवकों की दम घुटने से मौत, एक की हालत नाजुक

औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के गोरडिहा गांव में कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के दौरान उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गोरडिहा गांव के महेश यादव का मवेशी नन्की रेहट कुआं में गिर गया। जिसे बचाने के लिए जितेंद्र यादव कुएं में उतरा लेकिन जब वह बाहर नहीं निकला तब गांव के ही मधिर दास कुएं के अंदर उतरे। काफी देर तक कुएं के अंदर रहने से दोनों का दम घुटने लगा जिससे उनकी मौत हो गई।
तब जितेन्द्र यादव के पिता विजय यादव रस्सी के सहारे कुएं के अंदर गए। कुएं के 10 फीट अंदर जाते ही विजय यादव की तबीयत बिगड़ने लगी।
जिसे देख ग्रामीणों ने उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला जिन्हें इलाज के लिए रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसको देखते हुए घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम लिए औरंगाबाद भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।