February 8, 2025

नालंदा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पोस्टमार्टम में देरी होने पर लोगों का हंगामा, सदर अस्पताल में किया पथराव

नालंदा । पावापुरी के कर्मपुर गांव के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में देरी होने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पथराव किया व जमकर बवाल काटा। पोस्टमार्टम में देरी करने व लापरवाही बरतने का आरोप लोगों ने पुलिस पर लगाया। वही इस दौरान लोगों को समझाने पहुंचे एक पुलिसकर्मी की पिटाई की गई। लोगों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंची। मौके पर कई अधिकारी भी पहुंचे व आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

लोग पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे जिसके बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया तब जाकर लोग शांत हुए। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

You may have missed