पटना : घूमने जा रहे दो युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौत

पटना । पटना सिटी के फतुहां थाना क्षेत्र के भिखुआ मोड़ एनएच-30 पर डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक आपस में दोस्त थे व बाइक से घूमने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया व घटनास्थल पर पर ही दोनों की जान चली गई। इसके बाद अफरातफरी की स्थिति हो गई।

बाइक सवार दो दोस्त पटना से फतुहां की ओर वाटर पार्क घूमने जा रहे थे। बाइक की रफ़्तार तेज थी। इसी दौरान डिवाइडर से टकरा गई और बाइक सहित दोनों युवक गिर गए और उनकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों युवकों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed