औरंगाबाद : बारात में शामिल होने बाइक पर जा रहे दो युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही दम तोड़ा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/delhi_police_reached_badaun_after_eight_days_with_the_dead_body_of_the_woman_husband_gave_the_fire_1589450577.jpg)
औरंगाबाद । जिले के दाऊदनगर थाने के पसवां मोड़ के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे थे तभी पीछे से ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। इसमें दोनों की घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मृतकों की पहचान ओबरा के भरुब गांव के जयमंगल सिंह के बेटे शिशुपाल कुमार व रामनरेश सिंह के बेटे चंदन कुमार के रुप में हुई है।
दोनों बाइक से अरवल में कलेर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क जाम भी किया। फिर अनुमंडल पदाधिकारी के समझाने पर सड़क जाम खत्म कर दिया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है।