December 23, 2024

नालंदा मे सड़क हादसे मे दो युवक की गई, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क को जाम 

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले मे सड़क हादसे में दो युवक की मोके पर मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल मचया है। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची दो पुलिस वैन को बीच सड़क पर पलट दिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस टीम किसी तरह से जान बचाकर भागी। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि सबैत गांव निवासी मो.शमशाद के रिश्तेदार के घऱ लड़की की बारात आनी थी। दोनों युवक बिहार शरीफ से शादी का सामन लेकर सबैत लौट रहे थे। इसी दौरान टोल टैक्स के पास तेज गति से आ रही बस ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहबाज आलम और मो. इरफान के रूप में हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर दीपनगर ताना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास रखकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की जिसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन को सड़क पर पलट दिया और उसमें जमकर तोडफोड़ की। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed