औरंगाबाद में नहर में गिरे दो किशोर, डूबने से एक की मौत व उसके दोस्त को लोगों ने बचाया
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/nij3te84_dead-body_625x300_20_July_18.jpg)
औरंगाबाद । जिले के दाउदनगर प्रखंड की संसा पंचायत के महेंद्रचक गांव में रविवार की सुबह साइकिल चला रहे एक किशोर की नहर में डूबकर मौत हो गई, जबकि उसके एक दोस्त की हालत गंभीर है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के लिए किशोर ने साइकिल को नहर में गिरा दिया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई, वहीं एक किशोर घायल हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि किशोर अपने एक दोस्त को बैठाकर गांव में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए उसने साइकिल को पास से गुजर रहे नहर में गिरा दिया। साइकिल समेत नहर में कूदने से किशोर की डूबकर मौत हो गई, जबकि लोग उसके दोस्त को बचाने में सफल हो गए।
दूसरे किशोर का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दाउदनगर पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, घायल किशोर का इलाज चल रहा है।