पूर्णिया में तीन बीघा जमीन के लिए दो बेटों ने किया ये काम, पिता को मरा साबित कर हथिया ली जमीन
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/land.jpg)
धमदाहा (पूर्णिया)। चंदरही गांव में जमीन के लिए दो बेटों ने अपने जिंदा पिता को मर हुआ साबित कर दिया। पंचायत व अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ मिलकर इसका पंचनामा भी बनवा लिया व जमीन अपने नाम करा ली। मामले में पुलिस ने उपसरपंच को गिरफ्तार किया है। पीड़ित नवाब मियां ने बताया कि उसके चार बेटे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
चंदरही गांव में स्थित उसकी तीन बीघा जमीन को हड़पने के लिए दो बेटों सज्जाद एवं आजाद ने ग्राम कचहरी एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को अपने साथ मिलाकर पिता (नवाब मियां) को मृत घोषित कर चार की जगह महज दो बेटे की रिपोर्ट और पंचनामा बनवाकर जमीन अपने नाम करा ली।
इसमें ठाडी राजो पंचायत की ग्राम कचहरी के उपसरपंच जमाल, स्थानीय वार्ड के वार्ड सदस्य एवं कई अन्य ग्रामीणों ने एक बैठक कर फर्जी पंचनामा बना लिया। उसमें मुझे मृत साबित करते हुए यह लिख दिया कि मुझे दो ही बेटे हैं।
इसके बाद पंचायत के राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अंचल कर्मियों के सहयोग से उसी रिपोर्ट के आधार पर अंचल कार्यालय में जमीन का म्यूटेशन अपने नाम करा लिया।
20 दिन पहले मैं जमीन का रशीद कटाने राजस्व कर्मचारी के पास गया तो वहां मुझे बताया गया कि यह जमीन आपके नाम नही है, बल्कि इसका म्यूटेशन आपके दोनों बेटे आजाद और सज्जाद के नाम से है।
इसकी शिकायत लेकर मैं अंचल कार्यालय गया तो वहां मेरी बात किसी ने नही सुनी और मुझे डांट फटकार कर भगा दिया गया। बाद में मुझे राजस्व कर्मचारी के एक सहयोगी ने बताया कि आपके दोनों बेटों ने आपको ग्राम कचहरी व अंचल कार्यालय के कर्मियों की मिलीभगत से मृत घोषित कर दिया है। यह भी बताया कि आपको दो ही बेटे हैं।
इसकी शिकायत धमदाहा थाने में की। पुलिस की जांच में सारा फजीर्वाड़ा सामने आ गया। धमदाहा पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की और उपसरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में धमदाहा के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि जांच में पीड़ित नबाव मियां के लगाए गए आरोप सही पाए गए। उपसरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस फर्जीवाड़े में शामिल शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।