February 23, 2025

BARH : दो अलग-अलग सड़क हादसे में बुजुर्ग और छात्रा हुई जख्मी

बाढ़। पटना के बाढ़ में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक स्कूली छात्रा और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पहली घटना सुबह के 8 बजे के आसपास घटी, जिसमें दयाचक गांव की अन्नू कुमारी नामक छात्रा साइकिल से पढ़ाई करने कोचिंग जा रही थी तभी एक डॉक्टर के वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी और छात्रा गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि चिकित्सक भी अपने वाहन को रोककर बच्ची का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ. मनोज कुमार जयसवाल एनएमसीएच में कार्यरत हैं, जो अपने परिवार के साथ पटना से भागलपुर जा रहे थे तभी घटना घटी। वहीं दूसरी तरफ सवेरा सिनेमा हॉल के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद आजाद को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल बांध रोड का रहने वाला है, जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You may have missed